मेरठ जनपद के दौराला थाना क्षेत्र के दादरी गांव स्थित एक मंदिर में उस समय विवाद खड़ा हो गया जब यह सामने आया कि एक युवक, जिसकी पहचान कासिम के रूप में हुई है और जो एक विशेष समुदाय से ताल्लुक रखता है, खुद को पुजारी बताकर मंदिर में बैठा था।
इस जानकारी के फैलते ही शुक्रवार को गांव में तनाव का माहौल बन गया। हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता और स्थानीय ग्रामीण बड़ी संख्या में मंदिर परिसर पहुंचे। हिंदूवादी नेता सचिन सिरोही के नेतृत्व में लोगों ने मंदिर में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया, परिसर की सफाई कराई और हनुमान चालीसा का पाठ किया।
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने इस घटना को धार्मिक आस्था का अपमान बताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की। उनका कहना था कि यह केवल धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ नहीं, बल्कि सामाजिक सौहार्द को भी प्रभावित करने वाला मामला है।
पुलिस ने युवक कासिम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल गांव में शांति बनी रहे, इसके लिए सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। अभी तक किसी भी प्रकार के टकराव की सूचना नहीं है।
प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।