उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक दर्दनाक वारदात सामने आई है। यहां रेहड़ी चलाकर परिवार का पालन-पोषण करने वाले अब्दुल (45) की हत्या उसकी बेटी के जन्मदिन पर कर दी गई। घटना रेलवे रोड थाना क्षेत्र के मछेरान इलाके की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।
सूत्रों के मुताबिक, 15 अगस्त की रात अब्दुल ने अपनी बेटी का 14वां जन्मदिन मनाने के लिए घर पर पार्टी रखी थी और किराए पर डीजे मंगाया था। रात करीब 11 बजे जब वह गानों की आवाज तेज कर बजा रहा था, तभी पड़ोसी अय्यूब (40), जो अपने दोस्तों संग पार्टी कर रहा था, ने आपत्ति जताई। दोनों के बीच कहासुनी बढ़ी और विवाद मारपीट में बदल गया।
आरोप है कि अय्यूब और उसके साथी लाठी-डंडों व रॉड के साथ आए और इसी दौरान अय्यूब ने अब्दुल के सिर पर रॉड से वार कर दिया। गंभीर चोट लगने पर परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
वारदात के बाद आरोपी पास के एक मकान में छिप गए, लेकिन मौत की खबर मिलते ही पीछे से भाग निकले। इस दौरान अय्यूब का एक साथी भीड़ के हाथ लग गया और लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और उसे भीड़ से छुड़ाकर हिरासत में ले लिया। एक अन्य आरोपी को भी पकड़ा गया है, जबकि मुख्य आरोपी अय्यूब सहित पांच लोग फरार हैं।
पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार की ओर से केस दर्ज कर लिया गया है और फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।