मेरठ। मुंडाली और किठौर थानों की संयुक्त पुलिस टीम ने मोती व्यापारी के घर हुई बड़ी डकैती का पर्दाफाश किया है। मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, जिनके पैर में गोली लगी।
20 जनवरी की रात मुंडाली गांव में मोती कारोबारी जहांगीर के घर बदमाशों ने परिवार को बंधक बनाकर लगभग 12 लाख रुपये नकद और आभूषण लूट लिए थे।
पुलिस के अनुसार, इस वारदात की साजिश व्यापारी के पड़ोसी साकिब उर्फ अंडा ने रची थी, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
मुठभेड़ में घायल बदमाशों की पहचान कुर्बान (हापुड़) और इक़दाद (गाजियाबाद) के रूप में हुई। उनके कब्जे से लूटी गई ज्वेलरी, 30 हजार रुपये नकद, दो तमंचे और एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद हुई।
किठौर पुलिस ने एक अन्य वांछित बदमाश मोहसिन को भी पकड़ा, जिसके पैर में भी गोली लगी। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।