मेरठ। पूर्व केंद्रीय मंत्री सैय्यद शाहनवाज हुसैन शुक्रवार को मेरठ दौरे पर पहुंचे। यहां उन्होंने शहर के कोतवाली क्षेत्र स्थित ऐतिहासिक जामा मस्जिद में जुमे की नमाज अदा की। नमाज के दौरान माहौल पूरी तरह सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण रहा। मस्जिद में अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी और मुस्लिम समुदाय के बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
शाहनवाज हुसैन का कार्यक्रम पहले से निर्धारित था, जिसमें उन्हें एक विश्वविद्यालय के समारोह में शामिल होना था, साथ ही शहरकाजी प्रो. सालिकीन सिद्दीकी के आमंत्रण पर दोपहर भोजन पर जाना था। तय कार्यक्रम के तहत दोपहर करीब 1 बजे वह पुराने शहर स्थित शहरकाजी के आवास पहुंचे, जिसके बाद जामा मस्जिद में जुमे की नमाज़ पढ़ी।
पैदल पहुंचना पड़ा मस्जिद तक
मस्जिद की ओर जाने वाली संकरी गलियों के कारण पूर्व मंत्री को वाहन से नहीं, बल्कि पैदल ही चलकर मस्जिद तक जाना पड़ा। नमाज अदा करने के बाद वे पुनः शहरकाजी के घर दोपहर के भोजन हेतु लौटे।
प्रशासन सतर्क, RAF और पुलिस बल तैनात
किसी भी संभावित भीड़ और सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से मस्जिद परिसर और आसपास के क्षेत्र में RAF व पुलिस बल को तैनात किया गया था।
राजनीतिक मुलाकातें भी चर्चा में रहीं
नमाज के दौरान मस्जिद में सपा नेता आदिल चौधरी समेत समाजवादी पार्टी के कुछ अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद थे। शाहनवाज हुसैन ने उनसे मुलाकात की, लेकिन मीडिया को मस्जिद के भीतर फोटो लेने की अनुमति नहीं दी। खुद हुसैन ने भी फोटो खिंचवाने से परहेज़ किया।