मुरादाबाद में सोमवार दोपहर आयोजित एसआईआर समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिए कि इस प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर ढिलाई स्वीकार नहीं की जाएगी। उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे टीम बनाकर घर-घर संपर्क अभियान चलाएं, फर्जी नाम हटवाने में सहयोग करें और पात्र मतदाताओं के नाम सम्मिलित करवाएं।
सर्किट हाउस में हुई बैठक के दौरान मंडल के जिला प्रभारियों और जिलाध्यक्षों ने विकास योजनाओं तथा एसआईआर की मौजूदा प्रगति पर विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। मुख्यमंत्री ने कहा कि एसआईआर आम नागरिकों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण मुद्दा है, इसलिए बीएलओ-1 और बीएलओ-2 के साथ तालमेल मजबूत रखना आवश्यक है। उन्होंने दोहराया कि किसी भी स्थिति में बांग्लादेशी घुसपैठियों के नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं होने चाहिए। साथ ही 2003 की सूची के आधार पर मृत एवं फर्जी मतदाताओं के नाम हटवाने के निर्देश दिए।
योगी आदित्यनाथ ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे घर-घर जाकर न केवल मतदाता सूची की स्थिति जानें, बल्कि केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष पंचायत चुनाव और इसके बाद विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में संगठन की तैयारी मजबूत रहनी चाहिए।
सीएम नहीं पहुंचे वार मेमोरियल देखने
नगर निगम की ओर से निर्माणाधीन वार मेमोरियल के निरीक्षण के लिए विशेष इंतज़ाम किए गए थे। स्थल पर रेड कारपेट भी बिछाया गया था, लेकिन कार्यक्रम में बदलाव के चलते मुख्यमंत्री वहां नहीं पहुंचे। इसके कारण सभी तैयारियां अधूरी ही रह गईं।