मुरादाबाद: पति को दूसरी महिला के साथ देख पत्नी ने मचाया हंगामा, पुलिस ने किया मामला शांत

मुरादाबाद के पाकबड़ा नगर के बड़ा मंदिर इलाके में बुधवार सुबह एक महिला ने अपने पति को दूसरी महिला के साथ देख हंगामा मचा दिया। महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति कई दिनों से किसी दूसरी महिला के साथ रह रहा है।

गुस्साई पत्नी ने मौके पर ही दोनों को पकड़कर पिटाई शुरू कर दी। पति के साथ मौजूद दूसरी महिला भी पिटाई की शिकार हुई। आसपास की भीड़ ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन महिला का गुस्सा शांत नहीं हुआ।

स्थिति बिगड़ते देख किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को संभाला और सभी पक्षों को थाने ले गई। थाने ले जाते समय पत्नी अपने परिजनों के साथ पति के हाथ बांधकर उसे खींचती नजर आई, जो चर्चा का विषय बन गया।

पत्नी का कहना है कि पति उसे छोड़कर दूसरी महिला के साथ रह रहा है, जिससे उसके परिवार की बदनामी हो रही है। पति और दूसरी महिला इस पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए। पुलिस ने सभी पक्षों को शांति बनाए रखने की हिदायत दी है। थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि किसी भी पक्ष ने अभी तक कोई तहरीर दर्ज नहीं कराई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here