मुजफ्फरनगर। जनपद स्थित ऐतिहासिक धार्मिक स्थल शुकतीर्थ के बहुआयामी विकास के लिए राज्य सरकार ने 13.50 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। जैसे ही यह राशि जारी की जाएगी, विभिन्न विकास परियोजनाओं पर कार्य प्रारंभ हो जाएगा, जिससे क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को नया आयाम मिलेगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप शुकतीर्थ को एक समृद्ध आध्यात्मिक केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने यह धनराशि स्वीकृत की है। जानकारी के अनुसार, इस बजट में से 10 करोड़ रुपये की स्वीकृति राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल के प्रस्ताव पर, जबकि शेष 3.50 करोड़ रुपये की मंजूरी स्थानीय विधायक मिथलेश पाल के प्रस्ताव पर दी गई है।
राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने इस स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि शुकतीर्थ केवल तीर्थ नहीं, बल्कि ऋषि शुकदेव की तपस्थली और भारतीय सांस्कृतिक विरासत का गौरव है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा संस्कृति और सनातन मूल्यों को राष्ट्रनीति का हिस्सा माना है।
हर वर्ष हजारों श्रद्धालु शुकदेव मुनि की स्मृति में इस पवित्र स्थल पर एकत्र होते हैं। ऐसे में इसे पर्यटन मानचित्र पर विशेष पहचान दिलाने की दिशा में यह बजट अहम भूमिका निभाएगा।
शुकतीर्थ में प्रस्तावित प्रमुख विकास कार्य:
- भागवत कथा केंद्र और 5D म्यूजियम की स्थापना
- सूक्ति परिषद कार्यालय का निर्माण
- प्राचीन सुखदेव मंदिर और वट वृक्ष क्षेत्र का सौंदर्यीकरण
- रविदास मंदिर का पर्यटन विकास और सत्संग भवन का निर्माण
- बुनियादी सुविधाओं जैसे सुंदर घाट, विश्राम स्थल, सड़क संपर्क, प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छता, सुरक्षा और अन्य श्रद्धालु सुविधाओं का विस्तार