मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी की शहर विधानसभा के अंतर्गत हनुमत मंडल की कार्यकारिणी का गठन बुधवार को किया गया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष दीपक मित्तल ने संगठन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से विभिन्न पदों पर नियुक्तियाँ कीं।
कार्यकारिणी में पाँच उपाध्यक्ष, दो महामंत्री, छह मंत्री और एक कोषाध्यक्ष को शामिल किया गया है। भाजपा कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान दक्षिणी कृष्णापुरी से वीना त्यागी, सर्राफा बाजार से आशुतोष वर्मा, मोहल्ला आबकारी से अरुण वाल्मीकि, अबूपुरा से शलभ गर्ग, रॉयल टॉकीज आबकारी से नरेश खटीक और नयाबांस से विवेक चौहान को मंडल उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
महामंत्री पद पर राधे वर्मा को तीसरी बार और डॉ. अनुज पचीसिया को लगातार दूसरी बार जिम्मेदारी सौंपी गई है।
मंडल मंत्री के रूप में एडवोकेट रवि गोस्वामी (दक्षिणी कृष्णापुरी), रेणुका विश्वकर्मा (लंबा बाजार), राजकुमार जाटव (खादरवाला), राहुल शर्मा (गोशाला मोहल्ला), निशांत भटनागर (कुंदनपुरा) और गोविंद सैनी (खादरवाला) को नियुक्त किया गया है।
वहीं गोपाल गर्ग (पंचमुखी मोहल्ला) को कोषाध्यक्ष, संदीप पंवार को मीडिया प्रभारी, विपिन जैन को सह-मीडिया प्रभारी, अभिषेक गोयल को सोशल मीडिया संयोजक, अनुज मित्तल को आईटी संयोजक और मनोज जैन को ‘मन की बात’ कार्यक्रम संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है।