मुज़फ्फरनगर। एमजी पब्लिक स्कूल में बुधवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें नीट-2025 की परीक्षा में सफल रहे छात्रों को स्कूल की प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अन्य विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि मेहनत और लगन से कोई भी छात्र सफलता की ऊंचाइयों को छू सकता है।
समारोह में प्रधानाचार्या ने स्कूल की छात्रा राशि गोयल, छात्र हर्ष गोयल और छात्रा चीना कुमारी को उनकी उपलब्धियों के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया। राशि गोयल ने नीट परीक्षा में 577 अंक प्राप्त कर 99.81 प्रतिशत अंक हासिल किए, वहीं हर्ष गोयल को 574 अंक मिले, जो 99.78 प्रतिशत के बराबर हैं। चीना कुमारी ने 534 अंक प्राप्त कर 99.02 प्रतिशत अंक अर्जित किए।
इन छात्रों की सफलता ने न सिर्फ उनके परिवारों को, बल्कि पूरे विद्यालय को गर्व की अनुभूति कराई है। इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्या समेत समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्रों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Read News: संसद सुरक्षा उल्लंघन मामला: दो आरोपियों को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली जमानत