मुजफ्फरनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात का रविवार को सामूहिक श्रवण गांधी कॉलोनी निवासी भाजपा कार्यकर्ता सागर वत्स के आवास पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल और नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप समेत भाजपा के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने टीवी पर प्रसारित मन की बात को एक साथ सुना।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने आपातकाल के 50 वर्ष और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की उपलब्धियों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम उपरांत मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के संबोधन देश व समाज की सेवा के लिए प्रेरणादायक होते हैं और युवाओं को दिशा देने का कार्य करते हैं।
पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने कहा कि मन की बात में प्रधानमंत्री द्वारा उठाए गए मुद्दे जैसे नवाचार, स्वच्छता, आत्मनिर्भर भारत, पर्यावरण संरक्षण व राष्ट्रीय जागरूकता सभी के लिए ऊर्जा और प्रेरणा का स्रोत हैं।
इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक अशोक कंसल, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण खेड़ा, सभासद अमित पटपटिया, समाजसेवी ममता अग्रवाल, हरेंद्र पाल, विशाल गर्ग, पवन छाबड़ा, पवन अरोड़ा, हरीश गुप्ता, सागर वत्स, राधे वर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Rea News: योग से जुड़ी दुनिया, आपातकाल से मिली लोकतंत्र की सीख: पीएम मोदी