मुजफ्फरनगर। जिले में बढ़ती ठंड और लगातार छाए घने कोहरे को देखते हुए प्रशासन ने स्कूली बच्चों को राहत दी है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों में अवकाश की अवधि बढ़ा दी है। नए आदेश के अनुसार 12 और 13 जनवरी को भी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की कक्षाएं नहीं चलेंगी।

यह फैसला परिषदीय विद्यालयों के साथ-साथ मान्यता प्राप्त, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूलों पर समान रूप से लागू होगा। प्रशासन का कहना है कि यह कदम बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए एहतियातन उठाया गया है, ताकि अत्यधिक ठंड और कोहरे के कारण उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न हो।