मुजफ्फरनगर। जानसठ-खतौली मार्ग पर शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में चोरी के मामलों में वांछित दस हजार रुपये का इनामी बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घटना गांव भलवा के सामने, गांव बसायच जाने वाले रास्ते पर हुई।

सीओ यतेंद्र नागर ने बताया कि पुलिस टीम गांव सादपुर के पास शराब के ठेके के सामने चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि गांव बसायच की ओर एक संदिग्ध युवक खड़ा है, जो 16 नवंबर को तालड़ा गांव के निर्माणाधीन पंचायत घर से चोरी की गई बैटरियों को बेचने जा रहा था।

पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में घायल
पुलिस ने जब युवक को घेरने की कोशिश की, तो वह भागने लगा और रास्ते में पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा।

इनामी बदमाश की पहचान
पुलिस पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम नईम निवासी गांव खेड़ी, फिरोजाबाद बताया। वर्तमान में वह मोहल्ला सत्ती, थाना सिविल लाइन रुड़की, जनपद हरिद्वार (उत्तराखंड) में रह रहा था। नईम पर 10,000 रुपये का इनाम घोषित था।

हथियार और चोरी का बैटरा बरामद
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और चोरी का बैटरा बरामद किया है। सीओ यतेंद्र नागर के अनुसार नईम के खिलाफ थाना जानसठ, मीरापुर, ककरौली, छपार और सिखेड़ा समेत विभिन्न थानों में करीब दो दर्जन मामले दर्ज हैं।

अस्पताल में भर्ती, जांच जारी
घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस उसकी आपराधिक गतिविधियों और अन्य वारदातों में संलिप्तता की जांच कर रही है। नईम चोरी और मुठभेड़ के मामलों में वांछित चल रहा था।