मुजफ्फरनगर। रतनपुरी थाना क्षेत्र के सठेडी गांव में दो समुदायों के बीच हुए विवाद के बाद से फरार चार युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ रास्ते में पत्ती से भरे ठेले को हटाने के बहाने एक युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज था। पूछताछ के बाद चारों आरोपियों का चालान कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले बाइक सवार निश्चल ने रास्ते में खड़े पत्ती से भरे ठेले को हटाने का अनुरोध किया। इसी बात को लेकर दूसरी समुदाय के चार युवकों ने उस पर हमला कर दिया। हमले के बाद गांव में तनाव की स्थिति पैदा हो गई थी।

घटना के तुरंत बाद ही पुलिस ने गांव में दबिश दी और सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी। रात में ही एसएसपी संजय वर्मा भी मौके पर पहुंचे और जांच की। निश्चल की शिकायत के आधार पर पुलिस ने फरीद पुत्र बबलू, जीशान पुत्र दिलशाद, जैसव पुत्र दिलशाद और अमन पुत्र दिलशाद के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

शनिवार को रतनपुरी इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने बताया कि भपूखेडी रजवाहे के पास से चारों आरोपी गिरफ्तार किए गए। आरोपियों से पूछताछ करने के बाद उनका चालान कर दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।