मुजफ्फरनगर। दोपहिया वाहन दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के उद्देश्य से जिले में मंगलवार को भी “नो हेलमेट–नो हाइवे” अभियान सख्ती से चलाया गया। दिन के समय रोहाना क्षेत्र में और शाम को मेरठ रोड पर स्वयं एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने अभियान की कमान संभाली। इसके साथ ही जिले के सभी संपर्क मार्गों पर पुलिस टीमों ने बिना हेलमेट चलने वाले वाहन चालकों को रोककर जागरूक किया। पूरे अभियान की निगरानी एसएसपी स्तर से की जा रही है।

हाल ही में जानसठ रोड पर हुए दर्दनाक हादसे में दंपती और उनकी मासूम बच्ची की मौत के बाद पुलिस प्रशासन ने सड़क सुरक्षा को लेकर सख्त रुख अपनाया है। इसी क्रम में हेलमेट पहनना अनिवार्य कराने के लिए यह विशेष अभियान शुरू किया गया है।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि वर्ष 2025 में जिले में दोपहिया वाहनों से जुड़े 460 सड़क हादसे सामने आए, जिनमें 237 लोगों की जान गई। इनमें से अधिकांश दुर्घटनाएं हेलमेट न पहनने के कारण गंभीर साबित हुईं। पुलिस ने वर्ष 2026 में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को 50 प्रतिशत तक कम करने का लक्ष्य तय किया है।

उन्होंने बताया कि फिलहाल आगामी पांच दिनों तक वाहन चालकों को समझाइश देकर छोड़ा जाएगा। इसके बाद बिना हेलमेट चलने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई शुरू की जाएगी। सभी थाना क्षेत्रों में थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ लगातार दोपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनकर वाहन चलाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं।