भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने शुक्रवार को सामाजिक मुद्दों पर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हिंदू समुदाय की जनसंख्या लगातार घट रही है, जिसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि परिवारों को आगे बढ़ाने के लिए लोगों को आपसी मतभेद दूर कर रिश्तों को मजबूत करना चाहिए और समाज में आपसी भाईचारे की मिसाल कायम करनी चाहिए।

टिकैत रमाला गांव पहुंचे थे, जहां चौहान खाप के चौधरी विवेक चौहान के घर उन्होंने एक दंपती के बीच चल रहे विवाद को सुलझाकर उन्हें परिवार को दोबारा संभालने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आ रही है, और यह प्रवृत्ति उन्हें अपराध की ओर धकेल रही है। समाज को इस खतरे को समय रहते समझकर कड़े कदम उठाने होंगे।

बुजुर्गों के सम्मान, युवाओं में शिक्षा के प्रति जागरूकता और समाज सुधार से जुड़े मुद्दों पर बात करते हुए टिकैत ने तेरहवीं भोज और दहेज जैसी कुप्रथाओं पर रोक लगाने की आवश्यकता भी जताई।

कार्यक्रम में चौहान खाप के अन्य पदाधिकारियों ने भी बढ़ते अपराध और सामाजिक अव्यवस्थाओं पर चिंता व्यक्त की। मौके पर रालोद नेता धीरज उज्ज्वल, राजकुमार, सुरेंद्र सिंह, नरेंद्र सिंह, कृष्णपाल, भूरा और कमल सहित कई लोग उपस्थित रहे।