मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा के दौरान हुए एक घटनाक्रम ने नया मोड़ ले लिया है। दिल्ली-देहरादून हाईवे 58 पर स्वामी यशवीर महाराज द्वारा चलाए गए ‘पहचान अभियान’ को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था। स्थानीय एक होटल के कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि स्वामी जी की टीम ने जबरन पहचान पूछी और पेंट उतरवाए।
इस मामले में नई मंडी कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्वामी यशवीर की टीम के छह सदस्यों को नोटिस भेजा है और उनसे तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
बुधवार को स्वामी यशवीर ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो संदेश जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि नोटिस का जवाब दिया जाएगा। साथ ही चेतावनी दी कि यदि उनकी टीम के सदस्यों पर मामला दर्ज हुआ, तो मुजफ्फरनगर ही नहीं, पूरे उत्तर प्रदेश में आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि सनातन धर्म से जुड़ा समाज उनकी टीम के साथ है और यह विरोध प्रदर्शन केवल एक राज्य तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पूरे देश में फैल सकता है। स्वामी यशवीर ने यह स्पष्ट किया कि धार्मिक प्रतीकों और देवी-देवताओं के नाम का दुरुपयोग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़े तो वे तैयार हैं।
Read News: डीजे और डाक कांवड़ पर लगे रोक: नरेश टिकैत