मुजफ्फरनगर। ग्राम सभा की जमीन पर कथित रूप से कराए गए अवैध निर्माण को लेकर रहकड़ा ग्राम पंचायत की प्रधान और दो सचिव प्रशासनिक कार्रवाई के दायरे में आ गए हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर इस पूरे मामले की जांच एसडीएम जानसठ और तहसीलदार द्वारा की गई, जिसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी गई है।

जांच रिपोर्ट में प्रथम दृष्टया ग्राम प्रधान और दोनों सचिव की भूमिका संदिग्ध पाई गई है। आरोप है कि ग्राम सभा की भूमि का उपयोग निजी रास्ता बनाने के लिए किया गया, जहां इंटरलॉकिंग का कार्य कराया गया। इस संबंध में रहकड़ा ग्राम पंचायत की प्रधान हीना जैदी, वर्तमान ग्राम सचिव योगेश कुमार और तत्कालीन सचिव जोगेंद्र कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी।

रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने ग्राम प्रधान हीना जैदी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं जिला पंचायत राज अधिकारी (डीपीआरओ) रेनू श्रीवास्तव ने दोनों ग्राम सचिवों को नोटिस भेजते हुए उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।

डीपीआरओ रेनू श्रीवास्तव ने बताया कि ग्राम सभा की भूमि पर बिना अनुमति निर्माण कराए जाने के मामले में संबंधित प्रधान और सचिवों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उनके जवाब प्राप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।