आरक्षण व सामाजिक सुधारों पर जाट महासभा का मंथन

मुजफ्फरनगर। केंद्रीय सेवाओं में जाट समुदाय को आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय जाट महासभा की एक अहम बैठक पचैंडा रोड स्थित एक रिजॉर्ट में संपन्न हुई। रविवार को हुई इस बैठक में संगठन के राष्ट्रीय सचिव धर्मवीर खोखर, मनीष चौधरी और अंकुश प्रधान सहित कई प्रमुख नेताओं का स्वागत किया गया।

बैठक में बोलते हुए धर्मवीर खोखर ने कहा कि केंद्र सरकार ने जाट समाज को केंद्रीय सेवाओं में आरक्षण देने का वादा किया था। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी एक बैठक में इस वादे को दोहराया था। हालांकि, समय बीत जाने के बावजूद सरकार द्वारा इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

साथ ही बैठक में सामाजिक बुराइयों जैसे विवाह में अनावश्यक खर्च, दहेज प्रथा, मृत्यु भोज और नशाखोरी जैसी समस्याओं पर भी चर्चा हुई। इन मुद्दों पर समाज के युवाओं को जागरूक करने और सुधार की दिशा में कार्य करने पर ज़ोर दिया गया।

इस अवसर पर मंडल कार्यकारिणी के गठन की घोषणा की गई और नव नियुक्त पदाधिकारियों को फूल मालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया तथा उन्हें नियुक्ति पत्र सौंपे गए। बैठक में महिला मोर्चा की पदाधिकारी भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश सचिव जितेंद्र राठी ने की, जबकि संचालन अंकुर काकरान और दीपक चौधरी एडवोकेट ने किया।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष चौधरी ब्रजवीर सिंह, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष वंदना बालियान, बॉबी सिंह, युवा जिलाध्यक्ष कार्तिक राठी, प्रणव बालियान, जुबेर तोमर और रविंद्र प्रधान सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Read News: भाजपा कार्यकर्ताओं ने गांधी कॉलोनी में सुनी पीएम के ‘मन की बात’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here