मुजफ्फरनगर। खतौली के तगान मोहल्ले में प्रेम संबंधों से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने के लिए ठेले पर रखकर गंग नहर की ओर ले जाता हुआ दिखाई दिया। इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है, जिसमें आरोपी बिना किसी डर के गलियों से गुजरता नजर आ रहा है।

बुधवार को पुलिस ने गंग नहर की पटरी के पास एक महिला का शव बरामद किया था। जांच में पता चला कि महिला पिछले तीन दिनों से लापता थी। बाद में उसकी पहचान तगान मोहल्ला निवासी ममता शर्मा के रूप में हुई। पहचान होते ही पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की।

जांच के दौरान पुलिस ने पहले मृतका की कॉल डिटेल खंगाली और इसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। कॉल रिकॉर्ड में होली चौक निवासी संदीप नामदेव का नाम सामने आया। उसे संदिग्ध मानते हुए जब सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो अहम सुराग मिला। फुटेज में संदीप एक ठेले पर सफेद कपड़े में लिपटी हुई वस्तु ले जाता दिखाई दिया।

पुलिस ने संदीप को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने हत्या करने की बात कबूल करते हुए बताया कि वह शव को ठिकाने लगाने के लिए गंग नहर की ओर ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसका चालान कर दिया है।

हालांकि, हत्या के बाद शव को ठेले पर ले जाते हुए आरोपी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। मामले की जांच के दौरान कॉल डिटेल में कुछ अन्य युवकों के नाम भी सामने आए थे, लेकिन पूछताछ के बाद पुलिस ने उन्हें क्लीन चिट दे दी।