मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर की रहने वाली 32 वर्षीय लेखपाल पूजा की चंडीगढ़ में अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। वह भारत–दक्षिण अफ्रीका टी-20 मैच देखने के लिए शहर में गई थीं और वहीं अपनी सहेली के घर ठहरी थीं। देर रात उन्हें अचानक सीने में तेज दर्द हुआ, जिसके बाद उनकी हालत गंभीर हो गई।
परिजनों के अनुसार, पूजा की सहेली जो चंडीगढ़ पुलिस में कार्यरत है तुरंत उन्हें अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि पूजा को हृदयगति रुकने के कारण जान गंवानी पड़ी।
घटना की सूचना मिलते ही परिवार के सदस्य चंडीगढ़ पहुंचे और आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को गांव लाया गया। शनिवार देर रात गमगीन माहौल में पूजा का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
गांववालों का कहना है कि पूजा बेहद मिलनसार थीं और बड़ौत तहसील में लेखपाल के रूप में अपनी जिम्मेदारियों को लगन से निभाती थीं। उनके परिवार में एक भाई और एक बहन है। घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है और लोग परिजनों को ढांढस बंधाने के लिए पहुंच रहे हैं।