मुजफ्फरनगर: लखनऊ से आई राज्य स्तरीय टीम ने सीएचसी का अचानक निरीक्षण किया। डॉ. फरहत याकूब के नेतृत्व में आई इस टीम ने अस्पताल की भौतिक सुविधाओं और कार्यप्रणाली का गहन अवलोकन किया और सुधार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
टीम ने निरीक्षण के दौरान जनरल वार्ड, लेबर रूम, लैब, पीकू वार्ड और कचरा निस्तारण व्यवस्था का जायजा लिया। इसके अलावा, बिजली आपूर्ति और जनरेटर बैकअप की स्थिति की भी जांच की गई। अस्पताल के एम.सी.एच. विंग का निरीक्षण करते हुए टीम ने वहां भर्ती मरीजों से सीधे बातचीत कर स्वास्थ्य सुविधाओं के अनुभव और फीडबैक की जानकारी ली। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया भी मौजूद रहे।
राज्य स्तरीय टीम ने ओपीडी में तैनात प्रभारी डॉ. प्रणव तेवतिया, डॉ. निशांत गर्ग और अन्य स्टाफ से चर्चा कर कार्यप्रणाली में सुधार के लिए सुझाव दिए। डॉ. फरहत याकूब ने बताया कि इस निरीक्षण की विस्तृत रिपोर्ट लखनऊ स्थित उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी।