बुढ़ाना। पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा ने कस्बे में मोनू खटीक के घर पहुँचकर उनके परिजनों का हालचाल जाना और सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार कानून-व्यवस्था को लेकर पूरी तरह गंभीर है। अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वे कहीं भी क्यों न छिपे हों।
सोमवार को परिजनों से मुलाकात के दौरान राणा ने घटना पर दुख जताया और पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि सरकार हर संभव सहायता उपलब्ध कराएगी।
राणा ने आगे कहा कि भाजपा सरकार सभी वर्गों के उत्थान के लिए लगातार काम कर रही है और किसानों की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जा रहा है। इस दौरान जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन ठाकुर रामनाथ सिंह भी मौजूद रहे।