मुजफ्फरनगर। जनपद जाट महासभा की ओर से जाट प्रतिभा अलंकरण समारोह का आयोजन भोपा रोड स्थित पंजाबी बरातघर में किया गया। इस अवसर पर हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, उच्च शिक्षा और खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 150 से अधिक विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने छात्रों को पढ़ाई में लगन और निरंतरता बनाए रखने के लिए मार्गदर्शन भी दिया।
महासभा के अध्यक्ष जगदीश बालियान ने बताया कि यूपी बोर्ड दसवीं में अच्छे अंक लाने वाले छात्रों—वंश कुमार, निवेदी, सूर्य प्रकाश राठी, रवि चौहान, मयंक, माही, वंशिका, आकांक्षा, तन्वी, वंशिका और यश कुमार—को पुरस्कृत किया गया। बारहवीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अनु सिंह और अनुष्का तोमर को सम्मानित किया गया।
सीबीएसई इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान हासिल करने वाले छात्र शौर्य रघुवंशी को सम्मानित किया गया। इसके अलावा दसवीं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले उर्वी चौधरी, लावण्या, शौर्य राठी, अनिष्का, आराध्या सिंह, दक्ष प्रताप, सुशांत चौधरी, निहारिका वर्मा और नंदनी को भी पुरस्कृत किया गया।
खेलों के क्षेत्र में नाम कमाने वाले विश्वजीत सिंह, देवांश दुहन, सारांश चौधरी, आयुषी, खुशी, आदित्य, उमंग बालियान, विशाखा, कार्तिक सहरावत, आदित्य मलिक और पूर्व प्रधानाचार्य शिवचरण को सम्मानित किया गया। एमएससी में सर्वोत्तम अंक हासिल करने वाले संध्या और उज्जवल बालियान को भी पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम में डॉ. देवाशीष चौधरी ने कैंसर के लक्षण और बचाव के उपायों पर जागरूक किया। कार्यक्रम का संचालन अरविंद मलिक और युद्धवीर सिंह ने किया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त जनरल बीएस पंवार, पूर्व विधायक उमेश मलिक, अमित चौधरी, कुंवर विजयराज, सुभाष चौधरी, शंकर सिंह भोला, अमित राठी, नरेश मलिक और महासभा के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।