मुजफ्फरनगर। जिले में सर्दियों में जरूरतमंदों की मदद के लिए कलेक्ट्रेट परिसर के इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में 24 घंटे सक्रिय हेल्पलाइन की सुविधा उपलब्ध है। एडीएम वित्त एवं राजस्व गजेन्द्र कुमार ने बताया कि नागरिक 1077, 9412210080 और 0131-2433023 नंबर पर सहायता के लिए संपर्क कर सकते हैं।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि रैन बसेरों में ठहरने वाले लोगों के लिए साफ-सुथरे बिस्तर, पर्याप्त कंबल, पेयजल, रोशनी, शौचालय और स्वच्छता की स्थिति सुनिश्चित की जाए। वहीं, जरूरतमंदों को प्राथमिकता के आधार पर आश्रय उपलब्ध कराना अनिवार्य है।

रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को भी रैन बसेरों की सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जा रही है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का उद्देश्य है कि मौसम की ठंड में कोई व्यक्ति खुले आसमान के नीचे न सोए। इसी के तहत पुलिस विभाग को भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

जिलाभर में रैन बसेरों की सूची तैयार की गई है। नगर क्षेत्र में टाउन हॉल और रेलवे स्टेशन पर रैन बसेरे उपलब्ध हैं। इसके अलावा मीरापुर, जानसठ, खतौली, बुढाना, पुरकाजी, सिसौली, चरथावल, भोकरहेड़ी और शाहपुर में पालिका/नगर पंचायत कार्यालयों में रैन बसेरे स्थापित किए गए हैं, जहां जरूरतमंद लोग रात भर विश्राम कर सकते हैं।