मुजफ्फरनगर। सिविल लाइन थाना पुलिस ने रेलवे स्टेशन रोड स्थित नटराज होटल तिराहे के पास सौरभ मुंडा को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि वह भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिला मंत्री गौरव मुंडा के भाई हैं।

तीन ग्राम स्मैक और नकदी बरामद
एएसपी सिद्धार्थ मिश्रा ने जानकारी दी कि तलाशी के दौरान आरोपी के पास से लगभग तीन ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी कीमत लगभग 60,000 रुपये बताई जा रही है। इसके अलावा पुलिस ने 9,400 रुपये नकद और एक बाइक भी जब्त की।

साथी फरार, तलाश जारी
पुलिस के अनुसार, आरोपी का साथी नितिन कुमार उर्फ टोनी, निवासी गोशाला रोड जानकी मंदिर के पीछे, अंधेरे और कोहरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

पहले से दर्ज हैं कई आपराधिक मामले
पुलिस ने बताया कि सौरभ मुंडा के खिलाफ पहले से शहर कोतवाली में यौन उत्पीड़न, पॉक्सो एक्ट, बलवा और मारपीट जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। साथ ही पुलिस आरोपी के नेटवर्क और उसके संपर्क में रहने वाले अन्य लोगों की भी जांच कर रही है।

भाजपा ने जताई दूरी
भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय सागर ने कहा कि गौरव मुंडा संगठन में जिला मंत्री हैं, लेकिन उनके भाई के आपराधिक मामलों की उन्हें कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी का इस मामले से कोई संबंध नहीं है।