मुजफ्फरनगर। भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने रविवार की सुबह नेशनल हाईवे पर कूड़े से भरे ट्रक को रोककर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर जनपद में कहीं भी इस तरह के ट्रक दिखाई देंगे तो उनका ऐसा ही सामना होगा।

ब्लॉक अध्यक्ष गुड्डू के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भैंसी के पास से गुजर रहे ट्रकों को रोकने का अभियान चलाया। पांच ट्रक चालक तेजी से ट्रक दौड़ा कर भागने में सफल रहे, लेकिन एक ट्रक को पकड़ लिया गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रदूषण विभाग के जेई राजा गुप्ता ने ट्रक में भरे कूड़े के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे।

इसी दौरान ट्रक के मालिक भी मौके पर पहुंच गए, जिससे कार्यकर्ताओं और ट्रक मालिकों के बीच कहासुनी हुई। पुलिस ने तुरंत स्थिति को नियंत्रण में लाते हुए मामला शांत कराया। ट्रक का चालान काटा गया और कूड़े को दूसरे वाहन में भरकर भेजा गया।

भाकियू अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि फिलहाल अधिकारियों द्वारा केवल चालान काटा जा रहा है, लेकिन अगर यूनियन पूरी तरह कमान संभाल लेती है तो कूड़े से भरे ट्रकों के टायर काटने जैसी सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। उनका कहना है कि यह अभियान जनपद में बढ़ते प्रदूषण को रोकने और जिम्मेदार ट्रक चालकों को चेतावनी देने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है।