मुजफ्फरनगर: चरथावल ब्लॉक के भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के अध्यक्ष शशिकांत त्यागी के नेतृत्व में किसानों ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना दिया।
धरने में किसानों ने आरोप लगाया कि ग्राम निरधना में तैनात लेखपाल ने रिश्वत लेकर तालाब पर भराव और अवैध मकान निर्माण को बढ़ावा दिया। इसके अलावा यूनियन ने आवारा पशु और जंगली जानवरों से सुरक्षा, रजवाहों में पानी की उचित व्यवस्था, गेहूं की पछेती किस्म के बीज की उपलब्धता, मुथरा से नगला राई तक सड़क निर्माण, तथा चौकड़ा व कुटेसरा मार्ग पर तालाब की चारदीवारी कराने की मांग की।
एसडीएम ने धरनारत किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी सभी समस्याओं पर ध्यान दिया जाएगा और जल्द समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।