मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली पुलिस और बझेडी गांव के जंगल में देर रात हुई मुठभेड़ में एक गोकश घायल हो गया, जबकि उसका साथी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो तमंचे और 18 किलो गोमांस भी बरामद किया।

सीओ नई मंडी राजू कुमार साव ने बताया कि सोमवार देर शाम नई मंडी कोतवाली प्रभारी बृजेश कुमार शर्मा अपनी टीम के साथ हाईवे पर चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि बझेडी गांव के जंगल में दो लोग गोमांस ले जाकर खड़े हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई में सोनू उर्फ कलीम उर्फ ऐना निवासी मदीना पार्क थाना सिविल लाइन गोली लगने से घायल हो गया। उसका साथी दाऊद, निवासी बागोवाली, पुलिस ने इलाके में काम्बिंग कर गिरफ्तार कर लिया। घायल आरोपियों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।