मुजफ्फरनगर। आंग्ल नववर्ष 2026 के अवसर पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने शुकतीर्थ के श्री शुकदेव आश्रम का दौरा किया और पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज से नववर्ष की शुभकामनाएँ साझा की। इस दौरान स्वामी जी ने उन्हें शाल माला पहनाकर आशीर्वाद दिया।
डीएम मिश्रा ने कहा कि नए साल में पर्यटन विभाग की पहल से भागवत पीठ को दिव्य और भव्य स्वरूप प्रदान किया जाएगा। उन्होंने आश्रम परिसर में स्थित महाभारत कालीन सिद्ध अक्षय वट की परिक्रमा की और श्री शुकदेव मंदिर में दर्शन एवं पूजन किया। इसके बाद डीएम ने अक्षय वट परिसर का अवलोकन कर पीठाधीश्वर से भागवत पीठ के सौंदर्यकरण और सुविधाओं के विकास पर चर्चा की।

डीएम ने बताया कि पर्यटन विभाग के बजट में 1.50 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं, ताकि मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक दर्शन व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विकास योजना के तहत आश्रम में चल रहे निर्माण कार्य 2026 में पूरे कर लिए जाएंगे। इस अवसर पर ट्रस्टी ओमदत्त देव, रमेश मलिक, कथाव्यास अचल कृष्ण शास्त्री, आचार्य विकास, विजय शर्मा और दीपक मिश्रा भी मौजूद रहे।
उधर, डीएम ने श्री शुकदेव संस्कृत माध्यमिक विद्यालय का भी दौरा किया, जहाँ उन्होंने आचार्यों और विद्यार्थियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर माँ सरस्वती का पूजन किया और शिक्षाऋषि वीतराग स्वामी कल्याणदेव जी महाराज को पुष्पांजलि अर्पित की। इसके अलावा, विद्यार्थियों को नववर्ष के उपलक्ष्य में ऊनी वस्त्र और मिष्ठान वितरित किए गए। इस मौके पर प्रधानाचार्य आचार्य गिरीश चंद उप्रेती, आचार्य अतुल और आचार्य युवराज भी उपस्थित रहे।