मुजफ्फरनगर। बिटावदा गांव के रहने वाले हर्ष चौधरी के भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने की खबर से पूरे गांव में उत्साह की लहर दौड़ गई है। अपने गांव लौटने पर हर्ष का ग्रामीणों ने ताम-झाम के साथ स्वागत किया। उनके घर पर शुभकामनाओं का तांता लगा रहा और परिजन खुशी से झूम उठे।

हर्ष चौधरी, जो कि किसान भूपेंद्र सिंह और रेखा की संतान हैं, ने 13 दिसंबर को सेना में लेफ्टिनेंट के रूप में प्रशिक्षण पूरा किया। इस मौके पर उनके माता-पिता को भी बुलाया गया और उन्हें बेटे की उपलब्धि के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। माता-पिता ने अपने बेटे की इस सफलता पर गर्व जताते हुए आशीर्वाद दिया।

लेफ्टिनेंट हर्ष ने अपने गांव का नाम गर्व से रोशन किया है। वह शूटिंग के खिलाड़ी भी रह चुके हैं और इस क्षेत्र में गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं। शुरुआती पढ़ाई उन्होंने बुढाना में की और बाद में घर पर ही मेहनत और सेल्फ स्टडी के जरिए यह मुकाम हासिल किया।

गांव के पूर्व प्रधान प्रदीप कुमार समेत अन्य लोग हर्ष के घर पहुंचे और उन्हें बधाई दी। हर्ष के लेफ्टिनेंट बनने की खुशी में ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर उत्सव मनाया और युवा हर्ष की उपलब्धि को प्रेरणादायक बताया।