मुजफ्फरनगर के मोरना निवासी एक छात्रा ने शुक्रवार को गंगनहर में छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। छात्रा को दो युवकों ने नहर से बाहर निकालकर ग्रामीणों के सहयोग से सीएचसी पहुँचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार, छात्रा रोज़ाना की तरह मुजफ्फरनगर कोचिंग जाने के लिए निकली थी। शाम को परिजनों ने फोन किया, तो उसने बताया कि वह बस में है और लौट रही है। कुछ देर बाद परिजन जब पुनः संपर्क करने लगे, तो छात्रा ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। इसी के चलते परिजन भोपा की ओर भागे, लेकिन उससे पहले ही छात्रा ने नहर में छलांग लगा दी।

घटना स्थल पर मौजूद राजीव बेनीवाल और एक अन्य युवक ने छात्रा को कड़ी मशक्कत के बाद नहर से बाहर निकाला और सीएचसी ले गए। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुख की बात यह है कि परिजनों ने बिना किसी औपचारिक कार्यवाही के छात्रा का अंतिम संस्कार कर दिया।

इस बीच, बेलड़ा पुल से नहर में छलांग लगाने वाली एक वृद्ध महिला और बेहड़ा थ्रू के युवक का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। परिजन नहर के किनारों पर पहरा दे रहे हैं और अधिकारियों से मदद की अपेक्षा कर रहे हैं।