मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर नई मंडी क्षेत्र के जानसठ फ्लाईओवर पर रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई, जिसमें सोनू (35), उनकी पत्नी राधिका (30) और बेटी रिया (10) की मौत हो गई। वहीं, चार साल का बेटा काला गंभीर रूप से घायल हुआ है।

मंसूरपुर क्षेत्र के जड़ौदा गांव निवासी सोनू अपने परिवार के साथ बाइक पर सवार होकर देहरादून से घर लौट रहे थे। जब वह जानसठ फ्लाईओवर पर पहुंचे, तभी बाइक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।

हादसे के तुरंत बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। सोनू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीनों को स्वामी कल्याण देव जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान राधिका और रिया की भी मौत हो गई।

चार साल का काला को गंभीर हालत में भोपा रोड स्थित आनंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इस दर्दनाक घटना के बाद कौशल विकास राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल मौके पर पहुंचे और हादसे की स्थिति का जायजा लिया।