मुजफ्फरनगर। गांधी कालोनी स्थित वर्मा पार्क स्थित चौ.चरण सिंह भवन पर वीरेंद्र वर्मा विचार मंच ट्रस्ट के अध्यक्ष स्व. देवी सिंह सिभांलका की स्मृति में एक श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया गया। सभा में उनके द्वारा की गई समाज की सेवाओं का उल्लेख करते हुए उन्हे जनपद का बडा दानवीर व समाज सेवी बताया। सभा में कहा गया कि चौ. देवी सिंह सर्व समाज का सम्मान करते थे। प्रति वर्ष पूर्व राज्यपाल वीरेन्द्र वर्मा की जयंती पर सर्व समाज के मेधावी छात्रों को सम्मानित करना तथा विवाह योग्य बच्चो की शादी कराना उनका मुख्य कार्य था। शोकसभा की अध्यक्षता जगदीश अरोरा व संचालन यशपाल सिंह ने किया।


इस अवसर पर पं.उमादत शर्मा, जाट महासभा के अध्यक्ष धर्मवीर बालियान, 'देहात' संपादक गोविंद वर्मा, ओमकार अहलावत, डा. धर्मेंद्र सिंह, मास्टर विजय सिंह, मनोज राठी, गजेंद्र सिंह सभासद, जयवीर सिंह, संजीव मलिक, उदयवीर सिंह, हरीश त्यागी, दर्शन लाल त्यागी, जय कुमार शिरोमणी आदि मौजूद रहे।