मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना क्षेत्र में गुप्ता रिजॉर्ट से जड़ौदा की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित एक हॉट मिक्सिंग प्लांट में शुक्रवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक ट्रक चालक की आग से झुलसकर मौत हो गई। मृतक की पहचान प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले 26 वर्षीय राजकुमार के रूप में हुई है, जो दिल्ली की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के अधीन हॉट मिक्सिंग प्लांट में ट्रक चलाने का काम करता था।

घटना की सूचना मिलते ही मंसूरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस के अनुसार, युवक ने कथित रूप से अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। हालांकि, इस कदम के पीछे के कारणों की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है।

मृतक के भाई राजा ने बताया कि राजकुमार पिछले कुछ समय से ट्रक चला रहा था और उसकी शादी 20 फरवरी को तय थी। परिवार शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था, ऐसे में अचानक हुई इस घटना से परिजन गहरे सदमे में हैं।

परिजनों ने पुलिस के आत्महत्या के दावे पर सवाल उठाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका कहना है कि घटना के सभी पहलुओं की बारीकी से जांच होनी चाहिए, ताकि मौत की असल वजह सामने आ सके।

पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी।