मुजफ्फरनगर। नगर पालिका परिषद टाउन हाल परिसर में लगभग एक करोड़ रुपये की लागत से आधुनिक सुविधाओं से युक्त नया मीटिंग हॉल और स्मार्ट कंट्रोल रूम विकसित करने की योजना पर काम शुरू कर रही है। इस परियोजना के लिए पालिका प्रशासन द्वारा टेंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
टाउन हाल परिसर में नगर पालिका कार्यालय के पीछे स्थित एक पुराने और जर्जर क्वार्टर को हाल ही में गिरा दिया गया है। इसी स्थान पर बहुमंजिला निर्माण किया जाएगा। योजना के अनुसार, भूतल पर करीब 45 लाख रुपये की लागत से दो गोदाम बनाए जाएंगे, जबकि इसके ऊपर के तल पर अन्य सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
प्रथम तल पर नया मीटिंग हॉल बनाया जाएगा, जिसमें लगभग 150 से 200 लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही द्वितीय तल पर स्मार्ट कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा, जिससे पूरे शहरी क्षेत्र में लगाए गए लगभग 400 सीसीटीवी कैमरों की निगरानी की जा सकेगी। इससे शहर की सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था को और सुदृढ़ करने में मदद मिलेगी।
नगर पालिका प्रशासन ने इस निर्माण कार्य के लिए भूमि का चयन कर लिया है और आवश्यक औपचारिकताओं को पूरा करते हुए तैयारी तेज कर दी है।
“टाउन हाल परिसर में नए मीटिंग हॉल और स्मार्ट कंट्रोल रूम के निर्माण के लिए स्थान चिह्नित कर लिया गया है। भूतल पर दो गोदाम, प्रथम तल पर मीटिंग हॉल और द्वितीय तल पर स्मार्ट कंट्रोल रूम बनाया जाएगा।”
— डॉ. प्रज्ञा सिंह, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका