कांवड़ यात्रा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया है। इसी क्रम में 40 डीजे संचालकों को नोटिस जारी करते हुए चेतावनी दी गई है कि अगर किसी ने नियमों का उल्लंघन किया तो न सिर्फ डीजे जब्त होगा, बल्कि जुर्माना भी लगाया जाएगा।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि पिछले वर्षों में कुछ डीजे संचालकों द्वारा नियमों की अनदेखी की गई थी, जिससे कांवड़ यात्रा मार्ग पर अव्यवस्था की स्थिति बनी थी। इस बार ऐसी पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए पहले से ही सभी संबंधित संचालकों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। खासतौर पर डाक कांवड़ में ऊंचे स्पीकर या कॉलम लगाने पर सख्त प्रतिबंध रहेगा।
13 जुलाई से 23 जुलाई तक बुलंदशहर में रूट डायवर्जन
श्रावण मास की शिवरात्रि 23 जुलाई को मनाई जाएगी। इस पर्व के मद्देनज़र बुलंदशहर जिले में 13 जुलाई से 23 जुलाई तक रूट डायवर्जन लागू किया जाएगा। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे तय मार्गों का पालन करें और अनावश्यक यात्रा से बचें।
भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग निर्धारित
दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ और हापुड़ की ओर से अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली व अन्य पूर्वी जिलों की ओर जाने वाले भारी वाहनों को ईस्टर्न पेरिफेरल व अन्य वैकल्पिक मार्गों से भेजा जाएगा। इसी तरह, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, सम्भल की दिशा से आने वाले वाहनों को मेरठ या दिल्ली पहुंचाने के लिए रूट डायवर्जन लागू रहेगा।
अलीगढ़, खुर्जा, डासना, छिजारसी, टियाला मोड़ और किठौर जैसे क्षेत्रों से होकर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। कुछ मार्गों जैसे भूड़ चौराहा से गुलावठी और स्याना अड्डा से अनूपशहर की ओर जाने वाले रास्तों पर भारी वाहनों का पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था
किसी मार्ग पर अवरोध उत्पन्न होने की स्थिति में प्रशासन ने वैकल्पिक रास्ते भी निर्धारित किए हैं। इन मार्गों पर यातायात को नियंत्रित रखने के लिए पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की जाएगी। यात्रियों की सुविधा और श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
Read News: दक्षिणपुरी में एक ही कमरे में तीन लोगों की संदिग्ध मौत, दम घुटने की आशंका