मुजफ्फरनगर। कोतवाली पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे सवेरा अभियान में देवीदास इलाके से दो तस्करों को 22 किलो से अधिक गांजे के साथ गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई ने प्रशासन में सतर्कता बढ़ा दी और इलाके में बड़े पैमाने पर सर्च अभियान शुरू कर दिया गया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी राम आशीष यादव खुद मौके पर पहुंचे और भारी पुलिस बल के साथ मोहल्ले की होटल, ढाबे और दुकानों की तलाशी ली। ड्रोन कैमरों से भी छतों पर संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी गई। पुलिस को पहले से सूचना मिली थी कि देवीदास क्षेत्र में गांजे की तस्करी का सक्रिय नेटवर्क काम कर रहा है। इसी आधार पर घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को दबोच लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 22 किलो 800 ग्राम गांजा बरामद हुआ, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। आरोपियों में चरणजीत सिंह उर्फ जीतू, पुत्र राजू शामिल हैं, जिन पर पहले से दस से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। दूसरा आरोपी रोहित, पुत्र राजेश को भी हिरासत में लिया गया।
तस्करों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने पूरे मोहल्ले में तलाशी अभियान चलाया, जिसमें दुकानों, ढाबों और होटलों की जांच की गई। इस दौरान कई संदिग्धों से पूछताछ की गई और दस्तावेजों की भी जांच की गई, लेकिन अन्य मादक पदार्थ नहीं मिले। पुलिस ने बताया कि जांच अभी जारी है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी पड़ताल की जा रही है।
कोतवाली प्रभारी दिनेश बघेल ने कहा कि यह कार्रवाई जिले में नशा मुक्त अभियान के तहत की गई है। दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों ने साफ किया कि नशा तस्करी से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।