रोहाना कलां। सहकारी गन्ना विकास समिति की वार्षिक साधारण सभा में परिक्षेत्र के किसानों ने खाईखेड़ी चीनी मिल के क्रय केंद्रों पर घटतौली और समय पर भुगतान न होने जैसी समस्याओं को लेकर अपनी शिकायतें दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि यदि इस मिल के केंद्रों पर गन्ने का वितरण सही तरीके से नहीं हो रहा, तो इसे अन्य मिलों के केंद्रों पर लगाया जाए।
शनिवार को तितावी, रोहाना कलां, देवबंद और खाईखेड़ी के किसान सभा में मौजूद रहे। उन्होंने समिति से कृषि यंत्र पर सब्सिडी, दवाओं की उपलब्धता और समय पर यूरिया की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की। समिति के संचालक सतबीर चौधरी ने खाईखेड़ी के खरीद केंद्रों पर घटतौली रोकने की पहल की। लुहारी के किसानों ने समय पर भुगतान न होने पर केंद्र बदलने की मांग की।
सभा के अध्यक्ष अनिल त्यागी ने कहा कि किसी भी मिल द्वारा घटतौली करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। रोहाना मिल ने पेराई सत्र में किसानों के लिए शौचालय, शुद्ध पेयजल और रात में टिनशेड में अलाव जलाने जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
सभा में सचिव मनोज कोण्ट, ज्येष्ठ विकास निरीक्षक अनुराग श्रीवास्तव, रोहाना मिल के गन्ना प्रबंधक अरविंद सिंह, देवबंद मिल के गन्ना प्रबंधक विपिन त्यागी, तितावी के गन्ना प्रबंधक नवीन कुमार और खाईखेड़ी उपमहा प्रबंधक पवन जेनर समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे। संचालक देव शर्मा प्रधान, मनोज त्यागी, इमलाक, सतीश कौशिक, राजबीर, पंकज भगत, प्रमोद त्यागी और याहिया खान ने अपने विचार साझा किए। सभा का संचालन सतवीर सिंह ने किया।