हरिद्वार में होटल सत्यापन को जा रहे स्वामी यशवीर को नारसन बॉर्डर पर रोका

मुज़फ्फरनगर: योग साधना आश्रम के संचालक स्वामी यशवीर महाराज को शुक्रवार को उस समय नारसन बॉर्डर पर उत्तराखंड पुलिस ने रोक लिया, जब वे कांवड़ मार्ग पर स्थित ढाबों और होटलों के नाम व गतिविधियों के सत्यापन के उद्देश्य से हरिद्वार जा रहे थे।

सूत्रों के अनुसार, यह यात्रा एक विशेष अभियान के अंतर्गत हो रही थी, जिसका मकसद धार्मिक स्थल पर होटलों की कार्यप्रणाली की समीक्षा करना था। लेकिन उत्तराखंड पुलिस ने यूपी-उत्तराखंड सीमा पर ही उन्हें रोकते हुए आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी।

स्वामी यशवीर महाराज के रोके जाने की सूचना मिलते ही उनके समर्थक बड़ी संख्या में नारसन बॉर्डर पर एकत्र होने लगे, जिससे तनाव का माहौल बन गया। हालांकि स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

अधिकारियों ने फिलहाल कोई आधिकारिक कारण नहीं बताया है, लेकिन यह संभावना जताई जा रही है कि कांवड़ यात्रा से पहले किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए यह एहतियातन कदम उठाया गया है। इस विषय पर उत्तराखंड पुलिस और स्थानीय प्रशासन के बीच समन्वय की कोशिशें जारी हैं।

Read News: लखनऊ में आम महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ, 800 प्रजातियां प्रदर्शित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here