मुजफ्फरनगर। जम्मू-कश्मीर के कटरा स्थित वैष्णो देवी मंदिर की तीर्थ यात्रा के दौरान हुए भूस्खलन में मुजफ्फरनगर के छह श्रद्धालुओं की मौत ने पूरे रामपुरी मोहल्ले को शोक में डुबो दिया। शुक्रवार देर रात मृतकों के शव उनके घर पहुंचे, तो पूरे क्षेत्र में मातम फैल गया। परिवार और मोहल्ले के लोग आंसू रोक नहीं पाए।
मृतकों में मां रामवीरी और उनकी बेटी अंजलि, मां ममता और उनकी बेटी आकांक्षा, तथा दो सगे भाई दीपेश और अनंत शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, 27 अगस्त को कटरा के पास भूस्खलन में कई तीर्थयात्री दब गए थे, जिनमें ये श्रद्धालु भी शामिल थे।
शनिवार सुबह अंतिम संस्कार के लिए तैयारी शुरू होते ही मोहल्ले में भारी भीड़ उमड़ पड़ी और लोग गमगीन माहौल में श्रद्धांजलि अर्पित करते दिखे। सभी का एक साथ काली नदी श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पूर्व सांसद कादिर राणा ने अर्थी को कंधा दिया। वहीं, पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, सांसद हरेंद्र मलिक, राकेश टिकैत और अन्य जनप्रतिनिधि भी अंतिम यात्रा और श्मशान घाट पर मौजूद रहे।