श्रावस्ती जिले के इकौना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक ही परिवार के पाँच सदस्यों के मृत पाए जाने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। ग्राम पंचायत कैलाशपुर के मजरा लियाकतपुरवा में हुई इस घटना की खबर जैसे ही फैली, गांव में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अखिलेश पांडेय और क्षेत्राधिकारी भारत पासवान दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं।

परिवार के सदस्यों के अनुसार सुबह जब काफी देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो सिरोज़ अली की मां को शक हुआ। उन्होंने बार-बार आवाज़ लगाई और दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने अपनी छोटी बहू और बेटी राबिया को बुलाया। राबिया ने खिड़की से झांककर देखा तो अंदर सभी लोग बिस्तर पर पड़े दिखाई दिए। अंदर की स्थिति देखकर वह घबरा गई और परिजनों को सूचना दी।

मृतक की मां ने बताया कि बेटे सिरोज़ अली और उसकी पत्नी शहनाज़ के बीच पहले कभी-कभी विवाद होता था, लेकिन हाल के दिनों में सब कुछ सामान्य चल रहा था। घटना के कारणों को लेकर पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।

मृतकों की पहचान सिरोज़ अली (35), उनकी पत्नी शहनाज़ (30), बेटियों तबस्सुम (6) और गुलनाज़ (4) तथा दो वर्षीय बेटे मोइन के रूप में हुई है। पाँचों के अचानक निधन से गांव में मातम पसरा हुआ है और पूरी घटना रहस्य बनी हुई है।