बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों ने विपक्षी दलों की राजनीतिक गतिविधियों को तेज कर दिया है। परिणामों की दिशा को देखते हुए कांग्रेस ने दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय के बाहर कथित वोट चोरी के आरोपों को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इसी बीच, उत्तर प्रदेश में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर SIR को बहस के केंद्र में लाते हुए भाजपा पर तीखा हमला बोला है।
अखिलेश यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट करते हुए आरोप लगाया कि बिहार में जिस तरह SIR के माध्यम से चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित किया गया, वैसा प्रयोग अब अन्य राज्यों में संभव नहीं होगा। उन्होंने लिखा कि पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश सहित देश के अन्य हिस्सों में ऐसी “चुनावी साज़िशों” का पर्दाफाश हो चुका है और आगे विपक्ष इसे दोहराने नहीं देगा।
बिहार में जो खेल SIR ने किया है वो प. बंगाल, तमिलनाडू, यूपी और बाक़ी जगह पर अब नहीं हो पायेगा क्योंकि इस चुनावी साज़िश का अब भंडाफोड़ हो चुका है। अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे।CCTV की तरह हमारा ‘PPTV’ मतलब ‘पीडीए प्रहरी’ चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा।…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) November 14, 2025
सपा प्रमुख ने दावा किया कि चुनावी गड़बड़ियों पर नज़र रखने के लिए पार्टी ने “PPTV” यानी “पीडीए प्रहरी” की तैनाती की है, जो सीसीटीवी की तरह सतर्क रहकर “भाजपा की चालों को नाकाम करेगा।” उन्होंने अपनी पोस्ट में भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा कि “भाजपा दल नहीं, छल है।”