लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह में भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी को यूपी का कैप्टन बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में पार्टी 2027 के विधानसभा चुनाव में दो-तिहाई सीटों पर जीत हासिल करेगी। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के अनुरूप सरकार और संगठन मिलकर ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ के संकल्प को आगे बढ़ाएंगे।

निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के कार्यकाल का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि उन्होंने साढ़े तीन वर्षों तक अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए संगठन और कार्यक्रमों को गति दी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को चुनावी तैयारियों पर ध्यान केंद्रित करने का संदेश देते हुए कहा कि चुनावी लड़ाई बूथ स्तर पर होती है, इसलिए प्रत्येक कार्यकर्ता को मजबूत होना चाहिए।

सीएम ने कहा कि कुछ जिलों में भरी गई मतदाता सूची में फर्जी नाम भी पाए गए हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हर बूथ से फर्जी नामों पर आपत्ति दर्ज कराई जाए। उन्होंने यह भी बताया कि एसआईआर के प्रपत्र समय पर जमा कराए जाने चाहिए, ताकि चुनाव में आसानी रहे।

साढ़े आठ वर्षों में यूपी में हुए विकास का उल्लेख करते हुए योगी ने कहा कि बीमारू राज्य से यूपी को रेवेन्यू सरप्लस स्टेट के रूप में स्थापित किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य अब दंगा, माफिया और अपराध मुक्त है और पर्यटन व निवेश के लिए देश के बेहतरीन राज्यों में शामिल है। उन्होंने कहा कि नौ लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई और डेढ़ करोड़ से अधिक नौजवानों को परंपरागत उद्यम में रोजगार मिला। निवेश और सुरक्षा के बेहतर माहौल से 15 लाख करोड़ रुपये के निवेश योजनाएं जमीन पर उतरी हैं।

सीएम ने आगे बताया कि 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। राजधानी लखनऊ में राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का उद्घाटन होगा, जिसमें जनसंघ संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की 65-65 फुट ऊंची कांस्य प्रतिमाओं का अनावरण किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। योगी ने कार्यकर्ताओं को एसआईआर पूरा कराकर अयोध्या में रामलला और राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल का दर्शन कराने का निर्देश दिया।