डुमरियागंज। बलरामपुर जिले के पचपेड़वा थाना क्षेत्र की पुलिस ने सोमवार को त्रिलोकपुर क्षेत्र के मुबारकपुर (फलफली) गांव में मदरसा शिक्षक मोईद खां को हिरासत में लिया। अचानक हुई इस कार्रवाई से गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस वाहन के गांव से निकलते ही लोग तरह-तरह की चर्चाओं और कयासों में लग गए।
बलरामपुर में हाल ही में 11 करोड़ रुपये के मध्याह्न भोजन (एमडीएम) घोटाले का खुलासा हुआ था। जांच में सामने आया कि पिछले 10 सालों में तत्कालीन जिला समन्वयक एमडीएम फिरोज अहमद ने कई स्कूल और मदरसों को अनुचित तरीके से राशि बढ़ाकर भुगतान किया। इस मामले में कुल 44 लोगों को आरोपी बनाया गया था।
पुलिस ने बताया कि मोईद खां, जो बलरामपुर के मधनगर क्षेत्र स्थित मदरसा फारूकिया में सहायक अध्यापक हैं, उसी जांच के सिलसिले में हिरासत में लिए गए हैं। इस घोटाले में मदरसा के प्रबंधक और प्रधानाध्यापक भी आरोपी हैं। प्रबंधक पहले ही गिरफ्तार हो चुका है, जबकि प्रधानाध्यापक अब तक फरार हैं।
पुलिस के अनुसार, फरार प्रधानाध्यापक से मोईद खां के मोबाइल पर हुई बातचीत के आधार पर उनकी लोकेशन ट्रैक की गई और उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया। हालांकि, फिलहाल मोईद खां के खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं है।
गांव में इस कार्रवाई के बाद तनाव का माहौल रहा। ग्रामीणों का कहना है कि यदि नामजद नहीं है तो ऐसे उठाए जाने से कई सवाल उठते हैं। लोग जानना चाहते हैं कि पूछताछ के बाद क्या नई जानकारी सामने आएगी।
त्रिलोकपुर थानाध्यक्ष चंद्रकांत पांडेय ने कहा कि मोईद खां से बलरामपुर में पूछताछ की जा रही है। एमडीएम घोटाले की जांच अभी चल रही है और पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।