प्रयागराज में माघ मेले के दौरान बुधवार को झूंसी इलाके के एक सेक्टर में आग लगने से अफरातफरी मच गई। घटना की जानकारी शास्त्री ब्रिज से ली गई तस्वीरों के जरिए सामने आई।

जानकारी के अनुसार, बुधवार को तुलसी मार्ग पर आग लगी, जिसे प्रारंभिक रिपोर्ट में शार्ट सर्किट से होने की संभावना जताई जा रही है। आग लगते ही आसपास के लोग घबराए और मौके पर दमकल की कई गाड़ियां तुरंत पहुंच गईं। दमकल कर्मियों की त्वरित कार्रवाई के चलते आग पर समय रहते काबू पा लिया गया।

बता दें कि यह घटना मंगलवार को झूंसी क्षेत्र के सेक्टर पांच में भी हुई थी। अधिकारियों ने कहा कि इलाके में सुरक्षा और अग्नि सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की जा रही है ताकि माघ मेले के दौरान इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।