बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के रमाला क्षेत्र में आज हुई पुलिस मुठभेड़ में एक इनामी हत्यारोपी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया ।

बड़ौत इलाके के पुलिस उपाधीक्षक आलोक कुमार ने बताया कि आज रमाला पुलिस ने सूचना पर सूजती पुल के पास असारा गांव के जंगल में हत्यारोपी को घेर लिया।

खुद को घिरा देख उसने फायरिंग कर दी ।

पुलिस की जवाबी कार्रवाई में इनामी बदमाश मयंक घायल हो गया ।

जिवाना निवासी घायल बदमाश के कब्जे से तमंचा और कारतूस बरामद किए गये हैं।

घायल बदमाश को अस्पताल भेज दिया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर अपराधी है।

यह बदमाश 10 जून को हुई रणपीर जाटव की हत्या में शामिल था और इसके खिलाफ थाना रमाला पर मामला दर्ज था।

इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था।

यह थाना रमाला का प्रचलित हिस्ट्रीशीटर है।

इसके विरुद्ध लूट, हत्या, अपहरण आदि के करीब 18 अभियोग पंजीकृत है।