रायबरेली। सांसद राहुल गांधी के खिलाफ बेंगलुरु के भाजपा नेता एस. विघनेश शिशिर द्वारा एमपी एमएलए कोर्ट में दायर याचिका की सुनवाई शुक्रवार को पूरी नहीं हो सकी। विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट एमपी एमएलए डा. विवेक कुमार ने सुनवाई की अगली तारीख 12 दिसंबर तय की है।
सदर कोतवाली पुलिस ने न्यायालय में याचिका से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच याची एस. विघनेश शिशिर अपने अधिवक्ता के साथ कोर्ट पहुंचे। न्यायालय परिसर में भारी पुलिस बल की उपस्थिति पर कांग्रेस समर्थित अधिवक्ताओं ने आपत्ति जताई। याची के अधिवक्ता ने इसके जवाब में हाईकोर्ट का आदेश प्रस्तुत किया। न्यायालय ने कोर्ट रूम के बाहर सुरक्षा बल को रहने का निर्देश दिया।
ढाई घंटे तक चली सुनवाई में याची के अधिवक्ता ने आरोपों को साबित करने के लिए कई दस्तावेज प्रस्तुत किए। याची एस. विघनेश शिशिर ने बताया कि बहस पूरी नहीं हो पाई और अगली सुनवाई 12 दिसंबर को होगी।
इस दौरान कोर्ट परिसर में कांग्रेस समर्थित अधिवक्ताओं और याची के बीच हल्का तनाव देखा गया। उन्होंने पुलिस सुरक्षा में याची के प्रवेश पर हंगामा किया, जिससे न्यायाधीश ने नाराजगी जताई और सुरक्षा बल को कोर्ट परिसर से बाहर रहने का निर्देश दिया।