भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर रामनगरी अयोध्या भक्तिरस और उत्सवी माहौल से सराबोर है। चारों ओर ‘जय श्रीराम’ के जयघोष गूंज रहे हैं और मंदिर परिसर से लेकर शहर की गलियों तक श्रद्धा और उल्लास का वातावरण बना हुआ है। नए वर्ष के स्वागत के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं, जिससे प्रतिष्ठा द्वादशी, वर्षांत और नववर्ष का संयोग विशेष बन गया है।
अंगद टीला पर धार्मिक आयोजनों की शुरुआत
राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से प्रतिष्ठा द्वादशी के उपलक्ष्य में अंगद टीला पर धार्मिक कार्यक्रमों का शुभारंभ कर दिया गया है। दूसरे दिन भी रामचरितमानस का संगीतमय पाठ जारी रहा, जिसके माध्यम से श्रद्धालु भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े प्रसंगों को आत्मसात कर रहे हैं। रामकथा के साथ रामलीला मंचन और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां इस उत्सव को और भी आकर्षक बनाएंगी।
31 दिसंबर को मुख्य समारोह, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मुख्य समारोह के लिए 31 दिसंबर को सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आयोजन स्थल पर भव्य पंडाल सजकर तैयार है और सुरक्षा एजेंसियां लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति प्रस्तावित है। इस अवसर पर रक्षा मंत्री रामलला की आरती करेंगे। साथ ही राम जन्मभूमि परिसर स्थित अन्नपूर्णा मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण भी किया जाएगा।