रामपुर की जिला जेल में बंद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां से उनकी पत्नी तजीन फात्मा ने मुलाकात की। मुलाकात के दौरान उन्होंने आजम खां की स्वास्थ्य स्थिति का जायजा लिया। तजीन फात्मा ने बताया कि उम्र और लगातार इलाज के कारण उनकी सेहत पर हमेशा ध्यान रखना पड़ता है, लेकिन फिलहाल स्थिति स्थिर है।

हालांकि उन्होंने स्वास्थ्य की विस्तृत जानकारी साझा नहीं की। तजीन फात्मा ने कहा कि परिवार उनकी निगरानी में है और न्यायालय पर पूरा भरोसा है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कानूनी प्रक्रिया के तहत लड़ाई जारी रहेगी।