रामपुर। जिले में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण के दौरान गंभीर अनियमितता सामने आई है। जांच में पाया गया कि दुबई और कुवैत में रहने वाले दो लोगों के नाम पर उनके भाई-बहनों द्वारा गलत जानकारी देकर एसआईआर फॉर्म भरे गए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार वर्मा ने बताया कि यह निर्वाचन नियमों का उल्लंघन है और मामले में सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने थाने में केस दर्ज करवा दिया है।

पुनरीक्षण कार्य के दौरान यह तथ्य सामने आया कि दुबई और कुवैत में वर्तमान में निवासरत दोनों व्यक्तियों के नाम से फॉर्म प्रस्तुत किए गए। जांच में स्पष्ट हुआ कि दोनों फॉर्म उनके बहनों द्वारा भरे गए, जबकि वास्तविक निवास स्थान छुपाया गया। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार, किसी भी मतदाता को केवल अपने वास्तविक निवास स्थान से फॉर्म भरना चाहिए। नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने बीएलओ प्रशिक्षण सत्र में कहा कि जनपद में अब तक 96.5 प्रतिशत फॉर्म डिजिटलीकृत हो चुके हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि 11 दिसंबर तक सभी फॉर्म का डिजिटलीकरण पूरा किया जाए। 16 दिसंबर को ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी होगी और इसमें शामिल मतदाताओं को नोटिस भेजे जाएंगे।

सत्र में जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक फॉर्म में दर्ज जानकारी त्रुटिरहित और सत्य होनी चाहिए। प्रशिक्षण में गणना प्रपत्र भरने, मतदाता विवरण सत्यापन और डेटा मिलान की विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप कुमार वर्मा सहित अन्य अधिकारीगण और बीएलओ उपस्थित रहे।